Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सुनील गावस्कर की बराबरी पर पहुंचे स्टीवन स्मिथ - Sabguru News
होम Sports Cricket सुनील गावस्कर की बराबरी पर पहुंचे स्टीवन स्मिथ

सुनील गावस्कर की बराबरी पर पहुंचे स्टीवन स्मिथ

0
सुनील गावस्कर की बराबरी पर पहुंचे स्टीवन स्मिथ
Ashes 2019 : Incredible Steve Smith ends series with 774 runs, joins Sunil Gavaskar
Ashes 2019 : Incredible Steve Smith ends series with 774 runs, joins Sunil Gavaskar

लंदन। विश्व के नंबर एक बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ ने एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का अपना रिकॉर्ड तोड़ा और साथ ही भारत के महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली।

स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में कुल 774 रन बनाए और 2014-15 में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 769 रन बनाने का अपना रिकॉर्ड तोड़ डाला।

स्मिथ ने इस सीरीज में 774 रन बनाकर गावस्कर की बराबरी कर ली जिन्होंने 1971 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 774 रन बनाये थे। दिलचस्प तथ्य है कि स्मिथ और गावस्कर ने चार-चार टेस्टों में 774 रन बनाए।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने इस सीरीज में जबरदस्त फॉर्म दिखाई और वह केवल आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में 23 रन बनाकर आउट हुए जबकि इससे पहले उन्होंने 144, 142, 92, 211, 82 और 80 रन बनाए थे। वह 7000 टेस्ट रन पूरे करने से 27 रन दूर रह गए। उनके अब 68 टेस्टों में 6973 रन हो गए हैं।

एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में स्मिथ अब संयुक्त 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। एशेज सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में स्मिथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। डॉन ब्रैडमैन ने 1930 में 974 रन, वाली हेमंड ने 1928-29 में 905 रन, मार्क टेलर ने 1989 में 839 और ब्रैडमैन ने 1936-37 में 810 रन बनाए थे।