स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) खेली जा रही है। मेजबान इंग्लैंड में सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया और दूसरा टेस्ट ड्रा पर खत्म हुआ। वहीं तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश के चलते महज 52.1 ओवर का खेल हो सका। लेकिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 179 रनों पर ढेर हो गई।
इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अहम 6 विकेट लिए। लेकिन उनके 6 विकेटों पर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) का एक विकेट भारी पड़ गया। जी हाँ, स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक गेंद ऐसी डाली जिसकी हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 33वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने बल्लेबाजी कर रहे बाएं हाथ के ट्रेविस हेड (Travis Head) को बोल्ड किया। ये गेंद इतनी बेहतरीन थी कि ट्रेविस हेड पूरी तरह चकमा खा गए और गेंद विकेटों पर जा लगी।
UNPLAYABLE!
What a ball @StuartBroad8!!
Scorecard/Videos: https://t.co/yK4bf7wbfc#Ashes pic.twitter.com/VghJURcMQ4
— England Cricket (@englandcricket) August 22, 2019
इस बेहतरीन गेंद का वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्विट हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, ‘अनप्लेबल’ मतलब, एक ऐसी गेंद जिसको खेलना मुमकिन नहीं।