नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को अलविदा कहने वाले आशीष खेतान ने कहा है कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है और वह कांग्रेस अथवा किसी अन्य पार्टी में शामिल होने नहीं जा रहे हैं।
खेतान ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि आप पार्टी मैंने निजी कारणों से छोड़ी है। मैं पिछले डेढ़ वर्ष से इस बारे में विचार कर रहा था और इस संबंध में अपने परिवार और मित्रों को बता चुका था। इस निर्णय पर पहुंचा कि मैं पार्टी की राजनीति करने में सक्षम नहीं हूं। मैं अपने कानूनी पेशे पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।
उन्होंने इस सवाल पर कि क्या वह कांग्रेस और किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे, खेतान ने कहा कि आगे क्या होगा वह कह नहीं सकते लेकिन वर्तमान में वह किसी पार्टी की राजनीति में शामिल होने के इच्छुक नहीं है।
आशुतोष के पार्टी छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर खेतान ने कहा कि वह केवल अपने संबंध में बता सकते हैं। आशुतोष अपने बारे में बेहतर ढंग से बता सकते हैं कि उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी।