बेंगलुरु। आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के गेंदबाजी कोेच आशीष नेहरा को टीम का कोेच नियुक्त किया गया है।
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज नेहरा अब गैरी कर्स्टन के साथ आरसीबी की कोचिंग टीम का हिस्सा होंगे। नेहरा इसी वर्ष जनवरी में आरसीबी के गेंदबाजी कोच बने थे।
आरसीबी का कोेच नियुक्त होने पर नेहरा ने कहा कि इस साल जनवरी में आरसीबी की कोचिंग टीम में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे आरसीबी की लीडरशिप टीम में शामिल करने के लिए मैं टीम प्रबंधन का शुक्रिया अदा करता हूं।
उल्लेखनीय है कि नेहरा क्रिकेट के सभी प्रारूपों में भारत की ओर से खेल चुके हैं। नेहरा दो विश्व कप, दो एशिया कप और तीन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा नेहरा आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भी खेल चुके हैं।
आरसीबी के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने कहा कि नेहरा और कर्स्टन आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे।