कोलकाता। भारत के लिये अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके और बंगाल रणजी ट्रॉफी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक अशोक डिंडा को चयनकर्ताओं ने अनुशासनहीनता के कारण 16 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है।
समझा जाता है कि दाएं हाथ के गेंदबाज डिंडा ने टीम के गेंदबाजी कोच रणदेब बोस के साथ गाली गलौच की जिसकी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है। टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और बोस अभ्यास के बाद टीम की बैठक में आपस में बातचीत कर रहे थे जिस दौरान डिंडा ने बोस को अपशब्द कहे।
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) सूत्रों के अनुसार डिंडा को बाद में गेंदबाजी कोच से माफ़ी मांगने के लिए शाम तक समय दिया गया लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया जिसकी वजह से सीएबी ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।
इस अनुशासनहीनता की वजह से डिंडा को रणजी मुकाबले के पूरे सीजन बाहर रहना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि डिंडा मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट से भी बाहर रहे थे। डिंडा टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक है और वह निश्चित तौर पर अंतिम एकादश में शामिल होते।