अजमेर। राजस्थान में अजमेर में संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 70 करोड़ रुपए के नए कामों की सौगात दी है।
गहलोत ने आज जयपुर से ऑनलाइन शिलान्यास समारोह में गहलोत ने चिकित्सा सेवाओं को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए अजमेर जेएलएन के लिए 70 करोड़ रुपए के कामों का शिलान्यास किया तथा ह्रदय रोग विभाग के आपातकालीन ब्लॉक का लोकार्पण भी किया।
उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना के तहत अजमेर को 37.70 करोड़ रुपए की लागत से आठ मंजिला मेडिसिन भवन, 29.97 करोड़ की लागत से छह मंजिला बाल एवं शिशु रोग ब्लॉक तथा 1.7 करोड़ की लागत से नया मोर्चरी ब्लॉक बनाने के कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भी उपस्थित रहे।