जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज बनाकर जनता से किए गए वायदे अपने एक वर्ष के अल्प समय में पूरा करने के साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं, जिसका लाभ आमजन को मिलने लगा है।
गहलोत ने अपनी सरकार की पहली वर्षगांठ पर एक वर्ष की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार द्वारा कृषक कल्याण, युवा कल्याण, महिला सशक्तिकरण, वृद्धजन कल्याण, दलित, आदिवासी, पिछड़े एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के कल्याण, दिव्यांग कल्याण, सैनिक कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, अल्प संख्यक कल्याण, ऊर्जा, सड़क विकास, पेयजल एवं जल संरक्षण, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, उद्योग, व्यापार एवं वाणिज्य, पर्यावरण, मुख्यमंत्री सुरक्षा कोष, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस अवधि में कई लोक कल्याणकारी एवं ऐतिहासिक कानून बनाए गए हैं। इन जनकल्याणकारी फैसलों और कार्यक्रमों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई है। गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधीजी की 150वीं जयन्ती का आयोजन दिनांक 02 अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक मनाया गया। 150वीं जयन्ती को वर्ष तक समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है ताकि आमजन गांधीजी के जीवन मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांतों से प्रेरणा ले सकें।
उन्होंने कहा राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर स्पधाओं में राजस्थान की ओर से भाग लेने वाले खिलाड़ियों को नौकरी में दो प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया।
गहलोत ने कहा कि एक वर्ष में किसानों के हित में कई निर्णय किये गये जिनमें विभिन्न बैंकों से लिए गए किसानों के रिण माफ करना, लघु एवं सीमांत वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना लागू करना, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना में पशुपालकों को रूपए प्रति लीटर का अनुदान देना, अगले पांच वर्षों तक कृषि विद्युत कनेक्शन पर बिजली की दर नहीं बढ़ाने, गौशालाओं को दी जाने वाली राशि में वृद्धि करने सहित कई कार्य शामिल हैं।