अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ तथा माली समाज की ओर से शुक्रवार शाम सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में विशेष दुआ की गई।
ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेश चौहान ने गरीब नवाज की मजार पर अकीदत के फूल तथा चादर पेश कर मुख्यमंत्री गहलोत के शीघ्र स्वस्थ होकर जल्द आमजन के बीच उपलब्ध होने की दुआ की और अल्लाह ताला से दुआ कबूल फरमाने की दुआ की गई।
इस मौके पर हेमराज सिसोदिया, अनीश मारोठिया, आनंद प्रकाश मामा, महेन्द्र टांक, कैलाश चौहान, ताराचंद भाटी, पूनम चंद, मामराज सेन, राजू सांखला, योगेश चौहान, चेतन सैनी, बालमुकंद टांक, नवीन कछावा भी उपस्थित रहे।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सीने में दर्द होने पर शुक्रवार सुबह जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एंजियोप्लास्टी के बाद चिकित्सकों ने उन्हें तीन दिन आराम की सलाह दी है।
अजमेर दरगाह में गहलोत के स्वास्थ्य लाभ की दुआ की गई
अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य लाभ को लेकर दरगाह स्थित खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान की जानिब से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग देहात के जिलाध्यक्ष महमूद खान को अगुवाई में दरगाह शरीफ में सामूहिक दुआ की गई।
दुआ में अंजुमन सदस्यों व कांग्रेसजनों ने गरीब नवाज की बारगाह में हाथ उठाकर सूबे के मुख्यमंत्री जनाब अशोक गहलोत की अच्छी सेहतमंदी एवं तंदुरुस्ती के लिए दुआ की।
अंजुमन के सचिव वाहिद हुसैन अंगारा ने कहा कि गहलोत की आज हुई एंजियोप्लास्टी के बाद उनके समर्थक वर्गों में बेहद चिंता है। उनकी एंजियोप्लास्टी सफल हुई है इसलिए वे एकबार फिर स्वस्थ होकर प्रदेश के कामकाज पूरी तंदुरुस्ती के साथ संभाले। ऐसी दुआ की एक गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गरीब नवाज हमारी दुआ कबूल करेंगे।