Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ashok gehlot offers chadar on behalf of rahul gandhi at ajmer dargah-राहुल गांधी की तरफ से अजमेर दरगाह में चादर पेश - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राहुल गांधी की तरफ से अजमेर दरगाह में चादर पेश

राहुल गांधी की तरफ से अजमेर दरगाह में चादर पेश

0
राहुल गांधी की तरफ से अजमेर दरगाह में चादर पेश
ashok gehlot offers chadar on behalf of rahul gandhi at ajmer dargah
ashok gehlot offers chadar on behalf of rahul gandhi at ajmer dargah

अजमेर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से आज अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 807वें सालाना उर्स के मौके पर खिराज-ए-अकीदत की चादर पेश की गई।

गांधी की तरफ से कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नदीम जावेद नई दिल्ली से चादर लेकर आये तथा जावेद एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, राजस्थान में पार्टी प्रभारी अविनाश पांडे तथा चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गांधी की चादर को जन्नती दरवाजे से आस्ताने शरीफ ले जाया गया जहां गांधी परिवार के खादिम सैय्यद अब्दुल गनी गुर्देजी ने पवित्र मजार पर चादर पेश कराई।

इस मौके इन नेताओं ने देश में अमन चैन, शांति एवं भाईचारे की दुआ की। इसके बाद खादिम गुर्देजी एवं अंजुमन की ओर से इनकी दस्तारबंदी कर तवर्रुक भेंट किया गया। चादर पेश करने के बाद इन नेताओं ने महफिलखाने के बाहर आवाम के नाम श्री गांधी का संदेश पढ़कर सुनाया।


गांधी ने अपने संदेश में 807वें सालाना उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ आए सभी अकीदतमंदों का स्वागत करते हुए कहा कि ख्वाजा साहब आपसी भाईचारे, मानवता एवं मोहब्बत के संदेश देते आए। उन्होंने हमेशा अमन, शांति एवं कौमी एकता की कामना की।

उन्होंने संदेश में कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम सब मुल्क में उनके संदेश को कायम रखें। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले भी दरगाह शरीफ आने का मौका मिला और आगे जब भी मौका मिलेगा वह आते रहेंगे। संदेश के अंत में उन्होंने सभी को एक बार फिर मुबारकबाद देते हुए शुक्रिया अदा किया।

चादर चढ़ाने के दौरान पूर्व सांसद डॉ. प्रभा ठाकुर, प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष निजाम कुरैशी, सहप्रभारी शमीम आलवी, पार्टी के शहर अध्यक्ष विजय जैन, महासचिव महेश ओझा, देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी तथा दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान, नाजिम शकील अहमद, अंजुमन सचिव वाहिद हुसैन अंगारा एवं सैयद जादगान के सदर जरार चिश्ती मौजूद थे।