जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे गुर्जर समुदाय से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि उनकी मांग संविधान संशोधन के जरिए ही पूरी हो सकती है इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहिए।
गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गुर्जर समुदाय के नेताओं को राज्य सरकार के साथ बातचीत करनी चाहिए और उन्हें रेल पटरियों पर नहीं बैठना चाहिए। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों से रेल पटरी पर नहीं बैठने की अपील करता हूं। उनकी मांग केवल संविधान संशोधन के जरिये ही पूरी हाे सकती है। इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री को ज्ञापन देना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने गुर्जर समुदास से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो उन्हें आना चाहिए और राज्य सरकार के साथ बातचीत करनी चाहिए। गुर्जर नेता किरौड़ी सिंह बैंसला अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार से राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में रेल पटरियों पर बैठे हैं। धरना प्रदर्शन के कारण रेल यातायात पर असर पड़ा है। अब तक 14 रेलगाडियां रदद् की जा चुकी हैं और 20 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।