जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र एवं राजस्थान क्रिकेट अकादमी (आरसीए) के अध्यक्ष वैभव गहलोत एवं अन्य के खिलाफ महाराष्ट्र के नासिक में एक मामला दर्ज होने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें इस मामले में स्पष्ट करना चाहिए।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि इस मामले में राजस्थान की जनता सच्चाई जानना चाहती है और मुख्यमंत्री को इस मामले में स्पष्ट करना चाहिए।
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि पुत्रमोह धृतराष्ट्र बना देता है। मुख्यमंत्री पुत्र वैभव गहलोत पर राजस्थान में ई-टायलेट टेंडर घोटाले में शामिल होने का आरोप गंभीर है।
शेखावत ने कहा कि गहलोत साहब को सफाई में ध्यान रखना होगा कि मामला कोर्ट के कहने पर दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि देखना होगा सीएम साहब बेटे को बचाने के लिए हमेशा की तरह पूरी सरकार लगा देंगे या सच कहेंगे! वैसे मुझे नहीं लगता वे सच कहेंगे।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द्र कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके पुत्र वैभव गहलोत के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला दर्ज होने पर जवाब देने की मांग की है।
कटारिया ने अपने एक वीडियो में सवाल किया कि महाराष्ट्र के नासिक मे दर्ज प्रकरण में आरोप यह लगा है कि वैभव गहलोत सहित अन्य लोगों ने राजस्थान में ई- टायलेट बनाने का टेंडर दिलाने के नाम पर महाराष्ट्र के नासिक में साठगांठ करने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में छह करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप लगाएं जा रहे है। वहीं अदालत के आदेश के बाद वैभव गहलोत सहित 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज होने के सवाल का गहलोत से खुलासा करने की मांग की है। कटारिया ने वीडियो में बताया कि मिली जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार के इस मामले को लेकर नासिक के गंगापुर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज हुआ है।
उधर, वैभव गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया में किसी प्रकरण को लेकर जिस तरह चल रहा है, जिसमें मेरा नाम भी डाला गया है, मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और मेरा इस सब से कोई सम्बन्ध नहीं है। हम सभी जानते हैं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे झूठे आरोपों के साथ-साथ ऐसी कारस्तानियां और मैनिपुलेटेड बातें सामने आएंगी।