जयपुर । राजस्थान के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने अशोक गहलोत ने आज यहां मुख्यमंत्री सचिवालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया।
गहलाेत ने गत सत्रह दिसम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और बुधवार को शासन सचिवालय में मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष में पदभार संभाला। इससे पहले गहलोत ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजिल अर्पित की तथा सचिवालय में स्थित गणेश मंदिर में पूजा अर्चना भी की। इस अवसर पर मुख्य सचिव डी बी गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बाद में मुख्यमंत्री ने गुप्ता तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
माना जा रहा हैं कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफी के फैसले के बाद राजस्थान में भी इसे लेकर कवायद जारी है और शीघ्र कर्जमाफी का फैसला लेने की संभावना हैं। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत के शपथ लेने के अगले ही दिन मंगलवार को चालीस भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों (आईएएस) के तबादले कर दिये।