नयी दिल्ली । प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड की बिक्री जनवरी 2019 में 12 प्रतिशत बढ़कर 18,533 इकाई पर पहुँच गयी। पिछले साल के समान माह में उसने 16,484 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने आज बताया कि बीते माह में उसने 4,870 हल्के वाणिज्यिक वाहन बेचे जो गत वर्ष जनवरी 2018 में बिके 4,357 वाहनों के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक है। मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12,127 इकाई से 13 प्रतिशत बढ़कर 13,663 इकाई पर पहुँच गयी।
कंपनी के बसों की बिक्री 44 प्रतिशत बढ़कर 1,125 इकाई से 1,621 इकाई हो गयी और ट्रकों की बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 11,002 वाहन से बढ़कर 12,042 वाहन हो गयी।