अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में महान क्रांतिकारी, समाजसेवी एवं सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की 196वीं जयंती के मौके पर अष्टधातु की मूर्ति स्थापित की जाएगी। मूर्ति का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे।
पुष्कर स्थित ज्योतिबा फूले विकास सर्किल समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेसी ताराचंद गहलोत ने बताया कि पुष्कर के गनाहेड़ा स्थित इस सर्किल पर ज्योतिबा फूले तथा सावित्रीबाई फूले की अष्टधातु की मूर्तियों के अनावरण के लिए मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है जो अप्रैल माह के अन्त तक सम्भव हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि समाज ने अपने स्तर पर उद्घाटन की तैयारियां शुरू कर दी है, मुख्यमंत्री कार्यालय से तारीख मिलते ही अन्तिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में ज्योतिबा फूले-सावित्रीबाई फूले की जोडे में पहली मूर्ति होगी।
अजमेर : महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष्य में 131 यूनिट रक्तदान