नयी दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आशुतोष ने बुधवार को ट्वीटर पर अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्हाेंने इस्तीफे के लिए निजी कारणों का हवाला दिया है।
आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष ने ट्वीट किया , “ हर एक सफर समाप्त होता है। आप के साथ मेरा साथ अच्छा/क्रांतिकारी रहा और अब यह भी समाप्त हुआ। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया है।”