मैसुरु । जनता दल (सेक्युलर) विधायक अश्विनी कुमार ने स्पष्ट किया है कि वह पार्टी में ही बने रहेंगे तथा उनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने संबंधी खबरें आधारहीन हैं।
कुमार ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि वह किसी भी स्थिति में जद (एस) नहीं छोड़ेंगे और न ही भाजपा के ‘आपरेशन कमल’ को खिलने देंगे। उन्होंने कहा, “ जद (एस) के सभी 37 विधायक सैनिक की तरह हैं। मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने मुझे एक राजनीतिक जीवन दिया है और मैं हमेशा उनके साथ रहूंगा।”
उन्होंने कहा,“ मैं एक वित्तीय बैठक के लिए दिल्ली गया था। मैंने मुख्यमंत्री से औपचारिक अनुमति ली थी। भाजपा के कोई भी नेता मेरे संपर्क में नहीं रहे। मेरा जद (एस) छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।”
इस बीच मैसुरु जिले के प्रभारी मंत्री जी. टी. देवगौड़ा ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने तमाम प्रयासों की विफलता के बावजूद कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार को तोड़ने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “ जनता भाजपा को पाठ पढ़ायेगी। गठबंधन सरकार मजबूत है। वित्त मंत्रालय भी संभाल रहे कुमारस्वामी आठ फरवरी को 2019-20 का बजट पेश करेंगे।”