सिडनी । भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि वह आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन लियोन की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं लेकिन उनके एक्शन की नकल करना मूर्खतापूर्ण होगा।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे अभ्यास मैच के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद अश्विन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में कहा कि वह आस्ट्रेलियाई स्पिनर लियोन को काफी पसंद करते हैं लेकिन सभी का गेंदबाजी करने का अलग तरीका होता है और इसकी नकल करना मूर्खतापूर्ण होगा।
लियोन को पारंपरिक तरीके से गेंदबाजी करने और उनकी ओवर स्पिन गेंदों के लिये जाना जाता है जो आस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर काफी कारगर साबित होती हैं जबकि अश्विन अधिकतर स्टम्प्स के निकल गेंदबाजी करने और उपमहाद्वीपीय पिचों के हिसाब से गेंदबाजी करते हैं। दोनों ने लगभग एक समय अपना टेस्ट करियर शुरू किया था और उनकी तुलना भी अकसर हेाती रहती है।
आस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ लियोन ने करियर में 32.21 के औसत से 318 विकेट लिये हैं जबकि अश्विन के नाम 25.44 के औसत से 336 टेस्ट विकेट हैं। हालांकि हालिया समय में अश्विन को विदेशी पिचों पर उनकी गेंदबाजी के लिये काफी आलोचना झेलनी पड़ी है। इस वर्ष इंग्लैंड दौरे में भी अश्विन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और साउथम्प्टन में चौथे टेस्ट में तो वह केवल तीन विकेट ही निकाल सके थे।