सीकर राजस्थान के सीकर में कन्या राजकीय महाविद्यालय में मतगणना के दौरान हुए विवाद और लाठीचार्ज के मामले में पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक और कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
इस मामले में संभागीय आयुक्त ने जिला कलेक्टर से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है तथा जिला कलेक्टर ने इस मामले की जांच के आदेश अपर जिला कलेक्टर को दिया है। इसी बीच पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में एक एएसआई और कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।
पुलिस द्वारा लड़कियों पर लाठीचार्ज करने के मामले में सीपीएम और एसएफआई के आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के मद्देनजर ऐहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस की ओर से हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।
पूर्व विधायक अमराराम ने कहा है कि पुलिस ने बिना वजह 16 कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया है। मतगणना में धांधली कर एसएफआई की छात्रा को हराया गया है जिसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए।