अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के हाईवे गेगल थाना अंतर्गत 11 जून की रात आईपीएस अधिकारी सुशील विश्नोई और उनके दोस्तों द्वारा होटल कार्मिकों से मारपीट मामले में एएसआई रुपाराम तथा कांस्टेबल गौतम एवं मुकेश यादव को पहले लाइन हाजिर किया और बाद में निलंबन के आदेश जारी कर दिए।
अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के अनुसार होटल मकराना राज के मालिक महेंद्र सिंह ने शिकायत दी कि 11 जून की रात पौने तीन बजे होटल कार्मिकों के साथ मारपीट की गई जिसका वीडियो आज वायरल हुआ।
राजपूत समाज ने भी आक्रोशित हो आज आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की। इसके बाद जब दबाव बना तो राज्य के डीजीपी उमेश मिश्रा ने भी आईपीएस सुशील कुमार विश्नोई के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए। बताया जा रहा है कि एडीजी विजिलेंस बीजू जॉर्ज जोसेफ मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करेंगे।
उल्लेखनीय है कि आईपीएस सुशील कुमार विश्नोई जो कि पहले अजमेर में ही तैनात थे कि विदाई पार्टी होटल में हुई थी जहां मामले ने तूल पकड़ा और मारपीट की नौबत बन गई। विश्नोई को राज्य सरकार ने गत दिनों ही नवगठित गंगापुर जिले का ओएसडी बनाया था।