श्रीगंगानगर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ सिटी थाने के एसआई प्रताप सिंह को साढ़े चार हजार की रिश्वत लेते बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेश नाथ ने बताया कि एएसआई प्रताप सिहं ने मोटर वाहन अधिनियम मामले के कागजात देने की एवज में परिवादी से यह रिश्वत ली थी।
उन्होंने बताया कि एएसआई ने परिवादी मग्घा राम की गाडी का शनिवार को मामला दर्ज किया था। इस मामले में उसने परिवादी से पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। इस पर परिवादी ने एसीबी हनुमानगढ़ कार्यालय में परिवाद कर शिकायत की।
उन्होंने कहा कि ट्रेप की आश्चर्यजनक बात यह थी कि एएसआई द्वारा रिश्वत लेने के दौरान आईजी रेंज बिपिन पांडे भी सूरतगढ़ सीओ आॅफिस में मौजूद थे। इसके बावजूद भी एसआई रिश्वत लेने से नहीं चूका।