Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
asia cup 2018 : bangladesh beat pakistan by 37 runs-Asia Cup 2018 : पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर फाइनल में बांग्लादेश - Sabguru News
होम Sports Cricket Asia Cup 2018 : पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर फाइनल में बांग्लादेश

Asia Cup 2018 : पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर फाइनल में बांग्लादेश

0
Asia Cup 2018 : पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर फाइनल में बांग्लादेश
asia cup 2018 : bangladesh beat pakistan by 37 runs
asia cup 2018 : bangladesh beat pakistan by 37 runs
asia cup 2018 : bangladesh beat pakistan by 37 runs

अबु धाबी। विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (99) और मोहम्मद मिथुन (60) के बीच चौथे विकेट के लिए 144 रन की बेशकीमती साझेदारी के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (43 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम बांग्लादेश ने पाकिस्तान की मजबूत टीम को बुधवार को 37 रन से नेस्तनाबूद कर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां 28 सितम्बर को उसका मुकाबला भारत से दुबई में होगा।

बांग्लादेश ने अंतिम सुपर-4 मुकाबले में 48.5 ओवर में 239 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के पाकिस्तान को 50 ओवर में नौ विकेट पर 202 रन पर रोक दिया। बंगलादेश की टीम अब खिताब के लिए शुक्रवार को भारत से भिड़ेगी। भारत सुपर-4 में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा चुका है।

बांग्लादेश की टीम का यह लगातार दूसरा एशिया कप फाइनल है। बांग्लादेश को 2016 में ट्वंटी-20 प्रारूप में खेले गए एशिया कप के फाइनल में भारत से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश ने 50 ओवर के प्रारूप में 2012 में एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई थी और तब उसे पाकिस्तान ने मात्र दो रन से हराया था। बांग्लादेश के पास अब इस शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार खिताब जीतने की उम्मीद बंध गई है।

इस जीत से बंगलादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 36 मैचों में पांचवीं जीत हासिल की जबकि पाकिस्तान को अपने 899वें वनडे में हार का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही। लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन तीन विकेट पर 18 रन की ख़राब शुरुआत के बाद पाकिस्तान की टीम संभल नहीं पाई। इमाम उल हक़ ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 105 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 83 रन बनाये लेकिन दूसरे छोर से दूसरे बल्लेबाज पवेलियन लौटते रहे।

इमाम ने शोएब मालिक (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 67 रन और आसिफ अली (31) के साथ छठे विकेट के लिए 71 रन जोड़े लेकिन फिर उसने मात्र 21 रन जोड़कर चार विकेट गंवा दिए।

इमाम सातवें बल्लेबाज के रूप में 167 के स्कोर पर आउट हुए और उनके आउट होते ही पाकिस्तान का संघर्ष समाप्त हो गया। पाकिस्तान नौ विकेट पर 202 रन ही बना सका। मुस्ताफिजुर के चार विकेट के अलावा मेहदी हसन ने 28 रन पर दो विकेट लिए जबकि रुबेल हुसैन, महमूदुल्लाह और सौम्या सरकार को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहे बांग्लादेश की शुरुआत बहुत खौफनाक रही और उसने पांचवें ओवर में मात्र 12 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। लेकिन मुशफिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर बंगलादेश को उबार लिया। मुशफिकुर का दुर्भाग्य रहा कि वह मात्र एक रन से अपने सातवें शतक से चूक गए।

मुशफिकुर ने 116 गेंदों पर 99 रन की पारी में नौ चौके लगाए। मुशफिकुर को शाहीन आफरीदी ने आउट किया। उनका विकेट 42वें ओवर में 197 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में गिरा। मिथुन ने 84 गेंदों पर 60 रन में चार चौके लगाए। उनका विकेट 156 के स्कोर पर गिरा।

महमूदुल्लाह ने 31 गेंदों पर 25 रन, मेहदी हसन ने 11 गेंदों पर 12 रन और कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 13 गेंदों पर 13 रन बनाकर बंगलादेश को 239 तक पहुंचाया। मुर्तजा ने बंगलादेश की पारी का एकमात्र छक्का 49वें ओवर में मारा।

बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को झकझोरने वाले तेज गेंदबाज जुनैद खान ने मात्र 19 रन देकर चार विकेट झटके। शाहीन आफरीदी को 47 रन पर दो विकेट और हसन अली को 60 रन पर दो विकेट मिले।