Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एशिया कप 2022 : श्रीलंका ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया - Sabguru News
होम Sports Cricket एशिया कप 2022 : श्रीलंका ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

एशिया कप 2022 : श्रीलंका ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

0
एशिया कप 2022 : श्रीलंका ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

दुबई। श्रीलंका ने वानिंदू हसरंगा (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद पथुम निसंका (55 नाबाद) के अर्द्धशतक की बदौलत पाकिस्तान को एशिया कप 2022 के सुपर-4 मैच में शुक्रवार को पांच विकेट से मात दी। दसुन शनाका की टीम ने पाकिस्तान को पहले 121 रन पर ऑलआउट किया, और फिर 122 रन के लक्ष्य को 17 ओवर में हासिल कर लिया।

हसरंगा ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाकर चार ओवर में सिर्फ 21 रन दिए और कप्तान बाबर आजम सहित तीन बल्लेबाजों को आउट किया। इसके बाद पाथुम निसंका ने 48 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत नाबाद 55 रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

इस मुकाबले की जीत हालांकि श्रीलंका के लिए निरर्थक है क्योंकि दोनों टीमें पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी हैं, जो रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान (14) को जल्दी पवेलियन लौटाया।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे फखर जमान ने अपनी संघर्ष से भरी पारी में 18 गेंदों पर 13 रन बनाए और रनगति बढ़ाने के प्रयास में आउट हो गये। बाबर ने पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 30 रन बनाए, हालांकि उन्होंने इसके लिए 29 गेंदें खेलीं।

11वें ओवर में बाबर के आउट होने के बाद पाकिस्तान के विकेटों की झड़ी लग गई और उसने अगले नौ ओवरों में सात विकेट गंवाये। इस दौरान पाकिस्तान ने सिर्फ 53 रन जोड़े, जिसमें 26 रन का योगदान मोहम्मद नवाज़ ने दिया। नवाज़ ने 18 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की बदौलत 26 रन बनाकर अपनी टीम को 121 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

हसरंगा के अलावा महीष तीक्षणा ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिये जबकि धनन्जय डी सिल्वा और चमिका को करुणारत्ने को एक-एक विकेट हासिल हुआ। टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण कर रहे प्रमोद मदुशन ने रिजवान सहित दो बल्लेबाजों को आउट किया, हालांकि वह 2.1 ओवर में 21 रन देकर थोड़े महंगे साबित हुए।

पाकिस्तान पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई।पाकिस्तान ने 122 रन के न्यून लक्ष्य की रक्षा करते हुए दूसरी पारी की शानदार शुरुआत की और पहले दो ओवर में दो विकेट लिए। मोहम्मद हसनैन ने कुशल मेंडिस को, जबकि हारिस रऊफ ने दनुष्का गुनतिलक को शून्य रन पर पवेलियन लौटाया।

धनन्जय डी सिल्वा (09) का विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर आये भानुका राजपक्षे ने 19 गेंदों पर दो छक्कों की बदौलत 24 रन बनाकर सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका के साथ 51 रन की साझेदारी की और मैच को श्रीलंका की झोली में डाल दिया।

इसके अलावा कप्तान दसुन शनाका ने 16 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन की बनाए। हसरंगा ने तीन गेंदों पर 10 रन बनाये और चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान और श्रीलंका दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले फाइनल के लिए रविवार को एक बार फिर आमने-सामने होंगी।