जकार्ता। भारत के लक्ष्मणन गोविंदन की 18वें एशियाई खेलों के एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरुष 10000 मीटर दौड़ में रविवार को कांस्य पदक जीतने की खुशी ज्यादा देर टिकी नहीं रह सकी और उन्हें अयोग्य करार दिया गया।
अयोग्य करार दिए जाने से लक्ष्मणन के हाथों से कांस्य पदक निकल गया और चीन के चांगहोंग झाओ को कांस्य पदक दिया गया। लक्ष्मणन को अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के नियम 163.3बी के तहत बाधा पहुंचाने के आरोप में अयोग्य करार दिया गया।
लक्ष्मणन ने 29 मिनट 44.91 सेकेंड का समय लिया था। इस स्पर्धा के स्वर्ण और रजत पदक बहरीन के हाथ लगे। चीन के एथलीट झाओ ने 30 मिनट 07.49 सेकेंड का समय निकाला।