Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Asian Games 2018: India's medal tally after Day 11-एशियाई खेल : भारत ने इंचियोन के 11 स्वर्ण की बराबरी की - Sabguru News
होम Headlines एशियाई खेल : भारत ने इंचियोन के 11 स्वर्ण की बराबरी की

एशियाई खेल : भारत ने इंचियोन के 11 स्वर्ण की बराबरी की

0
एशियाई खेल : भारत ने इंचियोन के 11 स्वर्ण की बराबरी की

Asian Games 2018: India's medal tally after Day 11

जकार्ता। भारत ने अपने एथलीटों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत 18वें एशियाई खेलों में चार साल पहले के इंचियोन एशियाई खेलों के 11 स्वर्ण की बराबरी कर ली है।

भारत इन एशियाई खेलों में 11 स्वर्ण, 20 रजत और 23 कांस्य सहित कुल 54 पदक जीत चुका है और पिछले खेलों के कुल 57 पदक के प्रदर्शन को पीछे छोड़ने के करीब पहुुंच गया है। भारत का एशियाई खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1951 के पहले एशियाई खेलों में रहा था जब उसने 15 स्वर्ण सहित 51 पदक जीते थे। भारत ने 1962 के जकार्ता खेलों में 12 स्वर्ण सहित 52 पदक जीते थे और 56 साल बाद जकार्ता एक बार फिर भारत के लिए भाग्यशाली साबित हो रहा है।

अरपिंदर सिंह ने 18वें एशियाई खेलों की पुरुष तिहरी कूद स्पर्धा में बुधवार को 16.77 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि स्वप्ना बर्मन ने दांत में दर्द होने के बावजूद महिलाओं की हेप्टाथलन स्पर्धा में सोना जीता।

दुती चंद ने 200 मीटर में रजत पदक जीतकर 100 और 200 मीटर का सिल्वर डबल पूरा कर लिया। इस प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए महिला हॉकी टीम ने चीन को 1-0 से हराकर 20 साल बाद फाइनल में प्रवेश कर लिया।

पंजाब के अमृतसर के 25 वर्षीय अरपिंदर ने भारत काे इन खेलों का 10वां स्वर्ण और स्वप्ना ने 11वां स्वर्ण दिलाया। पश्चिम बंगाल की 21 वर्षीय स्वप्ना ने 6026 अंक लेेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक जीता।

मुक्केबाज़ अमित पंघल ने पुरूषों के 49 किग्रा लाइट फ्लाईवेट और विकास कृष्णन ने 75 किग्रा मिडलवेट स्पर्धा के अपने अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ ही देश के लिये पदक पक्के कर दिये।

अचंत शरत कमल तथा मणिका बत्रा की मिश्रित युगल टीम ने कांस्य पदक जीता। मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में शरत और मणिका की जोड़ी को चीन के चूकिन वांग और यिंगशा सून से 9-11, 5-11, 13-11, 4-11, 8-11 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।