मुंबई । पेंट बनाने वाली कंपनी एशियन पेंट्स का समग्र शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 14.09 प्रतिशत बढ़कर 647.15 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 567.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
कंपनी के निदेशक मंडल की आज यहाँ हुई बैठक में वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी गयी। इसके मुताबिक, आलोच्य तिमाही में समग्र आधार पर कंपनी का कुल राजस्व भी 4,317.15 करोड़ रुपये से 23.67 प्रतिशत बढ़कर 5,339.20 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.बी.एस. आनंद ने परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि ऑटोमोटिव उद्योग के लिए बनाये गये पेंट का कारोबार कुछ सुस्त रहा, लेकिन इंडस्ट्रियल कोटिंग के क्षेत्र में बिक्री अच्छी रही। उन्होंने बताया कि कच्चा माल की लागत बढ़ने से मुनाफा अपेक्षाकृत कम रहा।