गुवाहाटी। असम के कोकराझार जिले के गोसाईगांव के तुलसीबील इलाके में वित्तीय समस्या और कर्जे से जूझ रहे एक ही परिवार की तीन बेटियों समेत सभी पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली।
रिपोर्टाें के मुताबिक सोमवार की सुबह गोसाईगांव स्थित किराए के मकान में निर्मल पॉल, उसकी पत्नी और तीन बेटियां फंदे से लटका पाया गया। पड़ोसियों के मुताबिक पॉल के पास एलपीजी वितरक की एक उप-एजेंसी थी और वह भारी वित्तीय संकट और कर्जे में डूबा हुआ था।
पॉल की दो बेटियां,जिनकी उम्र 16 एवं 17 वर्ष थी, कॉलेज में पढ़ती थीं जबकि सबसे बड़ी बेटी (25) स्नातक करने के बाद एक स्थानीय स्कूल में पढाती थी। बताया जाता है कि कर्जे नहीं चुका पाने के कारण पूरे परिवार ने यह कदम उठाने का फैसला किया होगा।
इसबीच घटनास्थल का दौरा करने के बाद कोकराझार के पुलिस अधीक्षक ने भी कहा कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण वित्तीय बोझ और कर्जा होना सामने आया है।