गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को मजौली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
सोनोवाल ने नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि के दिन नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के संयोजक हिमंत बिस्वा शर्मा, असम गण परिषद के अध्यक्ष अतुल बोरा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत दास और पार्टी प्रभारी बैजयंत पांडा भी मौजूद रहे।
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले श्री सोनोवाल ने एक विशाल रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है।
सोनोवाल ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमने आपसे परिवर्तन का वादा किया था और जाति-माटी-भाटी की पहचान के संरक्षण का भरोसा भी दिलाया था जाेकि हमने पूरा किया है। इसलिए हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी इस यात्रा में आप हमें अपना प्यार और भरोसा दें ताकि इसे हम जारी रख सकें।
मुख्यमंत्री ने रैली से पहले कई मंदिरों और धार्मिक स्थलों का भी दौरा किया। सोनोवाल के समक्ष कांग्रेस के प्रत्याशी राजीव लोचन होंगे। लोचन 2001 से 2016 तक लगातार तीन बार मजौली से विधायक रहे हैं। पिछले चुनाव में उन्हें सोनोवाल ने 18,923 वोटों से हराया था।
मजौली में 27 मार्च को पहले चरण के चुनाव के अंतर्गत मतदान होंगे। असम की कुल 126 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। मतगणना दो मई को होगी।