गुवाहाटी। असम में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने तीन सीटें बरकरार रखी हैं जबकि कांग्रेस को एक सीट पर आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा है।
भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भाजपा ने राताबारी, रंगापारा और सोनारी विधानसभी सीटों को बरकरार रखा है। राताबारी में भाजपा उम्मीदवार बिजोय मालाकार 24001 मतों के अंतर से विजयी रहे हैं जबकि रंगापारा और सोनारी में भाजपा प्रत्याशी राजन बार्थाकुर और नवनीता हांदिक 49 हजार और 15 हजार मतों के अंतर से जीत गए हैं।
जानिया विधानसभा सीट पर एआईयूडीएफ के उम्मीदवार रफीकुल इस्लाम ने कांग्रेस के प्रत्याशी को 35 हजार से अधिक वोटों से हराया है। इन सभी चारों विधानसभा क्षेत्रोें में कांग्रेस प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे हैं। इन सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान कराया गया था और इन पर निर्वाचित विधायकों के लोकसभा सांसद बन जाने की वजह से उप चुनाव अपरिहार्य हो गया था।