अजमेर। राजस्थान में आये असम कांग्रेस गठबंधन के चुनाव प्रत्याशी आज कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष बस से अजमेर पहुंचे।
सभी विधायक के प्रत्याशियों को बस से पहले अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह और फिर तीर्थनगरी पुष्कर ले जाया गया। हाल ही में असम में हुए चुनाव के लिए मतदान के बाद असम कांग्रेस गठबंधन की सहयोगी पार्टी एआईयूडीएफ से जुड़े 17 सदस्यों को अजमेर में धार्मिक भ्रमण कराया गया। दल ने दरगाह शरीफ पहुंचकर गरीब नवाज की बारगाह में मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश करके मकसद में सफलता की कामना की।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान घेराबंदी पुलिस की बनी रही। खादिम मुकद्दस मोईनी ने सभी को जियारत कराई तथा अंजुमन की ओर से दस्तारबंदी कर तवर्रुक भेंट किया। इस दौरान राज्य के कांग्रेसी नेता खानूखान बुधवाली तथा प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ के पति इंसाफ अली भी मौजूद रहे। दल के सदस्यों ने पुष्कर पहुंचकर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर समृद्धि और खुशहाली की कामना की।