Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
assam liquor tragedy : death toll rises to 102, over 150 taken ill-असम में जहरीली शराब पीने से अब तक 143 की मौत - Sabguru News
होम Northeast India Assam असम में जहरीली शराब पीने से अब तक 143 की मौत

असम में जहरीली शराब पीने से अब तक 143 की मौत

0
असम में जहरीली शराब पीने से अब तक 143 की मौत

गुवाहाटी। असम में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 143 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार असम से गोलाघाट जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 85 लोगों की मौत हुई है, जबकि सीमावर्ती जोरहाट जिले में 58 लोगों की मौत हुई है और यह आंकड़ा बढ़कर पिछले चार दिनों में 143 हो गया है।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि सौ से अधिक लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती है जिनमें से कुछ ही हालत नाजुक बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार पहले की तुलना में मरीजों की हालत अब थोड़ी बेहतर हुई है और मरीजों को अस्पतालों से घर जाने के लिए छुट्टी दी जा रही है।

राज्य के आबकारी मंत्री परिमल शुक्लवैद्य ने रविवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया।

आबकारी विभाग ने जहरीली शराब से लोगों की मौत के बाद राज्य भर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान शुरू किया है। उधर, राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए तथा अस्पताल में भर्ती लोगों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

इस घटना की बहुपक्षीय उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गई है और शराब के नमूने लेकर उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जहरीली शराब पीने से पहली मौत की सूचना गोलाघाट जिले के हलमीरा चाय बगान वाले इलाके से 21 फरवरी की रात आई थी।