गुवाहाटी । असम के पांच लोकसभा क्षेत्रों में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान शुरू होने के दो घंटों में 11 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि सुबह नौ बजे तक 11.61 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
सिलचर निर्वाचन क्षेत्र में 13.29 फीसदी, स्वायत्त जिला (दीफू) में 12 फीसदी, करीमगंज में 11.82 फीसदी, मंगलदई में 11.32 फीसदी और नगांव में 9.62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। राज्य में साफ मौसम के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाता कतार में खड़े थे।
कुछ हिस्सों से ईवीएम में खराबी आने की सूचना भी मिली है और चुनाव अधिकारी बिना रुकावट मतदान सुनिश्चित कराने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच गये हैं। दीफू निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत बोकोलिया में कल शाम एक स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के घर के बाहर संदिग्ध आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड विस्फोट किया था। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
इस बीच, दिमासा आतंकवादी संगठन ने क्षेत्र में मतदान के दौरान बंद का आह्वान किया है लेकिन बंद का कोई असर नहीं देख गया। राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है और इसके लिए सुरक्षाकर्मियों की 169 कंपनियां तैनात की गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर कम से कम एक कांस्टेबल को तैनात किया गया है।
कुल 8992 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है जिनमें 1033 केंद्र दूरदराज के क्षेत्र में स्थित हैं। तीन महिलाओं समेत 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। राज्य में तीन लोकसभा सांसदों, असम विधानसभा के उपाध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य समेत अन्य उम्मीदवारों की किस्मत आज के मतदान से तय होगी।