गुवाहाटी। असम के बटद्रवा पुलिस थाने को पिछले सप्ताह जलाने के लिए कथित तौर पर भीड़ का नेतृत्व करने वाला मुख्य आरोपी इस्लाम का सोमवार तड़के पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि इस्लाम को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने स्वीकार किया था कि उसने अपने घर में हथियार रखे हुए हैं, जिसके बाद पुलिस उसको बरामद करने के लिए ले जा रही थी।
नगांव के पुलिस अधीक्षक लीना डोले ने कहा कि हमारी टीम हथियार की तलाश में गई थी। तलाशी अभियान समाप्त होने के बाद रास्ते में आते समय आरोपी ने कार से भागने की कोशिश की तभी काफिले में पीछे चल रहा वाहन उस पर गलती से चढ़ गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल ने उसको मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि सलोनाबोरी गांव के 39 वर्षीय स्थानीय मछली-विक्रेता सफीकुल इस्लाम की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत के बाद पिछले शनिवार को ढिंग सर्कल में बटाद्रवा पुलिस स्टेशन में आग लगा दी गई थी। गौरतलब है कि थाने में आग लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करते हुए उनके घरों को तोड़ चुकी है।