गुवाहाटी। असम में ड्यूटी के दौरान सर पर धार्मिक टोपी पहनने और पुलिस वर्दी कानून का उल्लघंन करने पर सोमवार को एक पुलिस सहायक निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया। निलंबित पुलिस निरीक्षक का नाम मोहम्मद चौकात अली है और उन्होंने ड्यूटी के दौरान सर पर अपनी धार्मिक टोपी पहन रखी थी जिसके चलते उन पर यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक (संचार) मुख्यालय (दो) द्वारा हस्ताक्षरित एक आदेश में पुलिस सहायक अली को अनुशासनहीनता और असहनीय आचरण के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। आदेश में यह कहा गया है कि उन्होंने जानबूझकर यह उल्लंघन किया जिसके कारण यह कार्रवाई की गई।
इसके अलावा पुलिस सहायक निरीक्षक अली के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है और कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस वर्दी उल्लघंन कानून एक गंभीर अनुशासनहीनता है जिसके तहत पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा सकती हैं।