गुवाहाटी । असम में लोकसभा की पांच सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और दोपहर तक 25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया हैं।
असम में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं। इन सीटों पर कुल तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में पांच सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। तेजपुर लोकसभा क्षेत्र में पहले चार घंटे में मतदान की गति अच्छी है और 28 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। कलियाबोर और लखीमपुर में 22..22 प्रतिशत, जोरहाट और डिब्रूगढ़ में 21-21 प्रतिशत मतदान होने के समाचार हैं।
कई स्थानों में ईवीएम मशीनों में खराबी के समाचार मिले हैं किंतु मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी के समाचार मिले, वहां उन्हें तुरंत दुरूस्त करने के लिए कदम उठाये गये। कुल कितने स्थानों पर ईवीएम में दिक्कतें आई हैं, इसका सही आंकलन मतदान खत्म होने के बाद ही हो सकेगा।
राज्य में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वोटिंग सात बजे शुरू हुई किंतु इससे पहले ही मतदाता कतार में खड़े नजर आये। असम में मतदान चार बजे तक चलेगा। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, कलियाबार सांसद गौरव गोगाेई, लखीमपुर सांसद प्रधान बरुआ, पूर्व मंत्री एवं डिब्रूगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार पवन सिंह घटोवार और राज्य मंत्री एवं जोरहाट से भाजपा उम्मीदवार तपन कुमार गोगोई मतदान करने वाले प्रमुख लोगों में हैं।
इन चार सीटों पर कुल 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें दो महिला प्रत्याशी हैं। मतदान 9574 मतदान केंद्रों पर चल रहा है। इसमें से 201 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां केवल महिलाएं ही मतदान करेंगी जबकि 225 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा बलों की 180 कंपनियां तैनात की गई हैं और हर मतदान केंद्र पर कम से कम एक सिपाही तैनात है। पहले चरण के लिए 42126 मतदान कर्मी और 614 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।
मतदान पर निगरानी रखने के लिए 151 उड़न दस्ते , 137 स्थिर निगरानी दल और 118 वीडियो निगरानी टीमें मुस्तैद हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 7603458 हैं जिनमें 7603458 पुरुष, 3737970 महिला और 154 किन्नर मतदाता शामिल हैं। वर्ष 2014 के आम चुनाव मे इन पांच में से चार सीटें भाजपा की झोली में गई थीं जबकि कांग्रेस का एक पर कब्जा हुआ था।