गुवाहाटी। असम के तामुलपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक लेहो राम बोरो का कोविड-19 संबंधित जटिलताओं के कारण शनिवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में निधन हो गया।
तीन दिन के अंतराल में कोविड-19 के कारण असम में यह दूसरे विधायक की मौत हुई है। इससे पहले असम के गोसाईगांव निर्वाचन क्षेत्र से बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के विधायक मजेंद्र नारजरी की कोविड-19 की जटिलताओं के बाद 26 मई को मृत्यु हो गई। बोरो ने यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था।
बोडो प्रादेशिक परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोरो ने अपने फेसबुक पेज पर श्री बोरो की मृत्यु की सूचना साझा करते हुए कहा कि हमने आज तामुलपुर एलएसी के विधायक लेहो राम बोरो को खो दिया है। वह कुछ दिन पहले काेरोना संक्रमित हुए थे। प्रमोद बोरो ने बताया कि कोरोना के इलाज के दौरान जीएमसीएच में विधायक को स्ट्रोक हुआ था।