नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की तीन और उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 25 नवम्बर को होगा। चुनाव आयोग द्वारा गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इन चारों सीटों के लिए अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी।
नामंकन पत्रों को भरने की अंतिम तारीख छह नवम्बर होगी। नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तारीख सात नवम्बर होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 11 नवम्बर होगी। मतदान 25 नवम्बर को होगा और मतगणना 28 नवम्बर को होगी।
चुनावी प्रक्रिया 30 नवम्बर को पूरी हो जाएगी। पश्चिम बंगाल में करीमपुर, खड़गपुर और कालीगंज सुरक्षित सीट पर चुनाव होंगे जबकि उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर उपचुनाव होंगे।