Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना के खिलाफ अभियान में जुटे कर्मचारी मौत पर 50 लाख रुपये की सहायता - Sabguru News
होम Breaking कोरोना के खिलाफ अभियान में जुटे कर्मचारी मौत पर 50 लाख रुपये की सहायता

कोरोना के खिलाफ अभियान में जुटे कर्मचारी मौत पर 50 लाख रुपये की सहायता

0
कोरोना के खिलाफ अभियान में जुटे कर्मचारी मौत पर 50 लाख रुपये की सहायता
Assistance of Rs 50 lakhs on the death of employees engaged in campaign against Corona in Rajasthan
Assistance of Rs 50 lakhs on the death of employees engaged in campaign against Corona in Rajasthan
Assistance of Rs 50 lakhs on the death of employees engaged in campaign against Corona in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी अभियान से संबंधित ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 50 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

गहलोत ने आज कहा कि ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 50 लाख रुपये की मदद दी जायेगी। हालांकि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से मृत्यु होने पर सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों का 50 लाख रुपये का बीमा कराने की घोषणा की है, जबकि राज्य सरकार इसका दायरा बढ़ाते हुए राज्य में कोरोना अभियान से जुड़े स्वास्थ्यकर्मियों सहित सभी राज्य कर्मचारियों (पटवारी, ग्राम सेवक, कांस्टेबल) संविदा कर्मचारी (सफाई, स्वास्थ्य कर्मचारी आदि) एवं मानदेय कर्मचारी (होम गार्ड, सिविल डिफेंस, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका मिनी आशा आदि) की कोरोना अभियान की ड्यूटी पर रहते हुए संक्रमण की वजह से मौत होने पर उनके आश्रितों को 50 लाख रुपये की सहायता देने का निर्णय किया है।