अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अजमेर में जिला परिषद के सहायक विकास अधिकारी को बुधवार को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की अजमेर इकाई में शिकायत की कि टाईगढ़ ग्राम पंचायत के निरीक्षण रिपोर्ट में कमियां नहीं निकालने की एवज में सहायक विकास अधिकारी मुकेश कांकाड़ी 16 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के दौरान ही मुकेश ने पांच हजार रुपए ले लिए। इससे शिकायत की पुष्टि हो गई। बाद में ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर मुकेश को परिवादी से 11 हजार हजार रुपए लेते रंगे हाथों दबोंच लिया। मुकेश के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।