Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बूंदी में ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते उद्यान विभाग का अधिकारी अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Bundi बूंदी में ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते उद्यान विभाग का अधिकारी अरेस्ट

बूंदी में ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते उद्यान विभाग का अधिकारी अरेस्ट

0
बूंदी में ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते उद्यान विभाग का अधिकारी अरेस्ट

बूंदी। राजस्थान के बूंदी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज कृषि उद्यान विभाग के सहायक निदेशक रामप्रसाद मीणा को सोलर कनेक्शन की फाइल स्वीकृत करने की एवज में ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के सूत्रों ने यहां बताया कि बूंदी जिले के हिंडोली तहसील के चौता गांव निवासी पुरुषोत्तम शर्मा को किसानों को खेतों में कृषि कार्य के लिए सोलर कनेक्शन लगाने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत एक निजी फर्म ने अपना प्रतिनिधि बना रखा था और उसे प्रति कनेक्शन के बदले में 18 हजार रुपए मानदेय के रूप में देती थी।

पुरुषोत्तम शर्मा ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के बूंदी कार्यालय को लिखित में शिकायत दी थी कि कृषि के लिए सोलर पावर कनेक्शन लगवाने से पहले उद्यान विभाग के सहायक निदेशक की अनुमति लेना आवश्यक होती है। उसकी इसी बाध्यता को देखते हुए सहायक निदेशक रामप्रसाद मीणा ने उसे भविष्य में प्रति कनेक्शन 4 हजार रुपए देने की मांग की। परिवाद में पुरुषोतम शर्मा ने बताया कि वह अब तक छह लाख रुपए राम प्रसाद मीणा को दे चुका है और वह ढाई लाख रुपए और मांग रहा है।

शिकायत के सत्यापन के बाद आज ब्यूरो ने फरियादी को ढाई लाख रुपए की रिश्वत की राशि देकर सहायक निदेशक रामप्रसाद मीणा के पास भेजा। मीणा ने रुपए तो ले लिए लेकिन उसे ट्रैप की कार्यवाही का संदेह हो गया इसलिए वह अपने दफ्तर के पीछे के दरवाजे से निकल कर एक मोटरसाइकिल से अपने किराये के मकान में पहुंच गया।

उसके भागने की भनक लगने पर ब्यूरो की टीम ने उसका पीछा किया और मकान की छत से उसे रंगे हाथों उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह रिश्वत की राशि पीछे की गली में फेंकने की कोशिश कर रहा था।