अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज सहायक प्रोग्रामर ओम प्रकाश को पांच हजार रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
अजमेर के किशनगढ़ में सोमवार को ब्यूरो ने सिलोरा गांव में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोग्रामर ओमप्रकाश को पांच हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोपी ओमप्रकाश ने परिवादी से उसके आधार कार्ड मशीन का पंजीयन कराने की एवज में रिश्वत मांगी थी। परिवादी ने ब्यूरो को शिकायत दी और शिकायत के सत्यापन के बाद आज जाल बिछाकर रिश्वतखोर ओमप्रकाश को दबोच लिया गया।
128 किलोग्राम गांजा बरामद, दो अरेस्ट
अजमेर जिले की सावर थानापुलिस ने आज गश्त के दौरान एक ट्रेलर की जांच में अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि सावर थाने के देवली रोड कृष्णा होटल से आगे आ रहे एक ट्रेलर को रोक कर उसकी पड़ताल की तो उसकी केबिन में छिपा कर ले जाए जा रहे 128 किलो 835 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
परिवहन कर रहे आरोपियों के पास लाइसेंस परमिट नहीं होने से जब्त किया गया और दो आरोपियों गोपाल वैष्णव निवासी बासड़ा थाना गांधीनगर तथा ओमप्रकाश वैष्णव निवासी गुलगांव थाना केकड़ी को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण के अनुसार आरोपियों के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।