नई दिल्ली। लग्जरी स्पोटर्स कार बनाने वाले ब्रिटिश कंपनी एस्टन मार्टिन ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में वेंटेज के नए संस्करण को उतारा। इसकी नयी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत दो करोड़ 86 लाख रुपए है।
स्पोटर्स कार वेंटेज का नया संस्करण इलेक्ट्रॉनिक रिएर डिफरेंशियल से लैस है, जो इसके इलेक्ट्रॉलिक कंट्रोल सिस्टम को स्थिरता प्रदान करता है। इसमें चार लीटर का ट्वीन टर्बो वी8 इंजन लगा है, जो 510 पीएस की पावर और 685 एनएम टार्क उत्पन्न करता है।
यह कार मात्र 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसे डीबी 11 मॉडल वाले एल्यूमिनियम प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और इसके ग्रिल का लेआउट वोल्कन की तरह है।
कंपनी की दक्षिण एवं दक्षिण एशिया की बिक्री संचालन प्रमुख नैन्सी चेन ने कार लांच के मौके पर कहा,“ सात साल सात मॉडल की हमारी दूसरी शताब्दी योजना के तहत नई वेंटेज बाजार में उतारी गयी है। यह योजना कारगर रही है।
हमने डीबी11 मॉडल के साथ अच्छी पहल की, जो कंपनी को मुनाफे में वापस लाने वाली रही है। नई वेंटेज सफलता की कहानी को आगे बढाएगी और कंपनी को नई बुलंदी पर ले जाएगी।