Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
asu chand mahotsav at jhulelal temple vaishali nagar in ajmer-जल और ज्योति पूजन ही सनातन संस्कार : किशनानी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer जल और ज्योति पूजन ही सनातन संस्कार : किशनानी

जल और ज्योति पूजन ही सनातन संस्कार : किशनानी

0
जल और ज्योति पूजन ही सनातन संस्कार : किशनानी

अजमेर। जल और ज्योति पूजन का संदेश देकर के ईष्टदेव झूलेलाल जी जल समाधि लेकर अंतरध्यान हो गए थे, इसीलिए असूचांद का हमें हमारे संस्कारों से जोडने के उत्सव की तरह है। ये विचार राजस्थान धरोहर सरंक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के सदस्य कवंल प्रकाश किशनानी ने वैशाली नगर स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल सेवा मंण्डली की ओर से 9 से 11 अक्टूबर तक तीन दिवसीय चल रहे ‘असूचांद महोत्सव‘ के धार्मिक कार्यक्रम में व्यक्त किए।


महासचिव प्रकाश जेठरा ने बताया कि असुचांद के दिन श्री झूलेलाल की पवित्र महाज्योत प्राधिकरण सदस्य कवंल प्रकाश किशनानी और गिरधर तेजवानी ने जगाई। इस अवसर पर मशहूर गायक महेश चन्द्र एंण्ड पार्टी ने शानदार भजनों और पंजणों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। ‘अज त असांजा भाग भला थिया लाल उडेरो आयो आ…, मुहिंजों झूंलण त पीरन जो पीर आ जेहिंजी संगत त खंण्ड ऐं खीर आ‘ श्री झूलेलाल जी के पंजणें गाए जिन पर उपस्थित भक्त और श्रद्धालु झूम उठे।

मंदिर अध्यक्ष शंकर टिलवानी ने असूचांद के बारे में जानकारी देते हुए असूचांद का महत्व बताया गया। महाआरती मंदिर के ट्रस्टी शंकर टिलवानी, प्रकाश जेठरा, जयप्रकाश मंधाणी, खुशीराम ईसरानी, ईश्वरदास जेसवानी, नेवंदराम बसरमलानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जीडी वरिन्दानी, राम भगतानी, दयाल प्रियानी, रमेश मेघाणी, रमेश रायसिंधानी ने की।। अंत में पल्लव के साथ डांडिया और छेज लगाई गई।

सुबह मंदिर में झूलेलाल सेवा मण्डली द्वारा भजन, सत्संग, कीर्तन के साथ पल्लव प्रार्थना अरदास की गई जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालुओं की सुख समृद्धि और निरोगी काया की कामना की गई तथा इसी के साथ तीन दिवसीय असुचांद महोत्सव सम्पन्न हुआ।