नई दिल्ली। कंप्यूटर एवं लैपटॉप बनाने वाली प्रमुख कंपनी आसुस ने गुरूवार को भारतीय बाजार में टफ गेमिंग लैपटॉप एफएक्स505, एफएक्स705 के साथ ही डेस्कटॉप भी लॉन्च करने की घोषणा की।
कंपनी ने यहां कहा कि 15.6 इंच और 17.3इंच स्क्रीन साइज वाले ये हाई-एंड गेमिंग लैपटॉप हैं। इसमें 8वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई7-8750एचसीपीयू, एनवीआईडीआईए जीईफोर्स जीटीएक्स 1060 जीपीयू है। गेमिंग की सभी जरूरतों के साथ 144 हर्ट्ज आईपीएस स्तर नैनोएज डिस्प्ले, वायर्ड लैन, गीगाबाइट-क्लास वाई-फाई, डीटीएस, हेडफोन, फ्लेक्जिबल रैम और स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा के साथ है।
कंपनी ने का कि एमआईएल-एसटीडी-810जी मिलिट्री स्टैंडर्ड ग्रेड के ये गेमिंग लैपटॉप एंटी-डस्ट कूलिंग (एडीसी) सिस्टम के साथ डुअल-फैन प्लेसमेंट से लैस है। एफएक्स505 की शुरुआती कीमत 79,990 रुपए और एफएक्स 705 की शुरुआती कीमत 1,24,990 रुपए है। टफ डेस्कटॉप एफएक्स10सीपी की कीमत 91,990 रुपए है।