नई दिल्ली। लैपटॉप और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आसुस ने भारतीय बाजार में दो नए लैपटॉप वीवोबुक 14 एक्स 412 और वीवोबुक 15 एक्स 512 लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी कीमत क्रमश: 33990 रुपए और 34990 रुपए है।
कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि वीवोबुक का विस्तार करते हुए दो नए नोटबुक लॉन्च किए गए हैं जो ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने हल्का और बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए इसमें चौतरफा फ्रेमलेस नैनोएज अल्ट्रा-नैरो-बेज़ेल डिस्प्ले का उपयाेग किया है।
उसने कहा कि एनवीआईडीआईए जीफोर्स एमएक्स250 डिस्क्रीट ग्राफिक्स तक 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर द्वारा संचालित नये लैपटॉप में डुअल-स्टोरेज डिजाइन है जिसमें 512जीबी एसएसडी और 1टीबी एचडीडी तक स्पेसिफाइड किया जा सकता है।
इसके अलावा डुअल-बैंड वाई-फाई 5 (802.11एसी) कनेक्शन सहज वीडियो-स्ट्रीमिंग और सुचारू एवं तीव्र वेब-सर्फिंग भी किया जा सकता है। दोनों वेरिएंट में ब्लूटूथ 4.2 है। वीवीबुक 14 का वजन 1.5 किलोग्राम और वीवोबुक 15 का वजन 1.6 किलोग्राम है।