नई दिल्ली। लैपटाॅप और स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी आसुस ने डुअल स्क्रीन वाला नया लैपटॉप Zenbook pro duo ux581और Zenbook duo ux481 को भारतीय बाजार में लाँच करने की घोषणा की है।
कंपनी ने गुरूवार को यहां कहा कि दोनों लैपटॉप नए डिजाइन के हैं जो कीबोर्ड के ऊपर एक सेकंडरी टचस्क्रीन से जुड़ते हैं। भारत में लगातार भ्रमण में रहने वालों, क्रिएटिव मैवरिक्स, कंटेंट क्रिएटरों, संपादकों, गेमर और मल्टीटास्किंग प्रोफेशनलों की बढ़ती संख्या के लिए परफेक्शन के साथ तैयार किया गया आसुस की नई ज़ेनबुक शृंखला यूजर को प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और अधिक क्षमता हासिल करने में मदद करेगा।
उसने कहा कि इसके साथ ही Zenbook ux334 / ux434 / ux534 पर नए स्क्रीनपैड 2.0 को भी लाँच किया गया है। जेनबुक को 30 साल पूरे हो रहे हैं और इस अवसर पर आसुस जेनबुक एडिशन 30 स्पेशल ux334 भी लॉन्च किया गया है।
कंपनी ने कहा कि Zenbook pro duo ux581 की कीमत 2,09,990 रुपये है। Zenbook duo ux481 की कीमत 89,990 रुपये है। Zenbook 15 (ux534) की कीमत 1,24,990रुपये, Zenbook 14 (ux434) की कीमत 84,990 रुपये, Zenbook 13 (ux334) की कीमत 84,990 रुपये है। यह नये लैपटॉप ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल के साथ ही डीलर आउटलेटों, आसुस एक्सलूसिव स्टोरों पर भी उपलब्ध होगा।