टेक डेस्क ताइवान की दिग्गज मल्टीनेशनल कंप्यूटर और फोन निर्माता कंपनी Asus भारत में ROG Phone 2 को जल्द ही पेश करने जा रही है। वैसे बता दें, Asus के ROG फोन्स गेमर्स के लिए जाने जाते है। भारत में गेम का शौक रखने वाले इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
Asus ने अपने सोशल मीडिया पेज पर ROG Phone 2 के भारत लॉन्च की घोषणा की है। फोन को नई दिल्ली में एक स्पेशल इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट नई दिल्ली में 23 सितम्बर को होगा। Asus इस इवेंट में ROG फोन की एक्सेसरीज को भी लॉन्च करेगा, जो पिछले महीनों गलबल लॉन्च इवेंट्स में पेश किया गया है।
The ROG Phone II is all set to revolutionise smartphone gaming forever and knockout other flagships. 23rd September is the day when the ROG Phone II will quench the thirst for the ultimate weapon. #ROGPhoneII #WorshippedByGamers #LovedByTechGurus pic.twitter.com/3grhYg4ubg
— ASUS India (@ASUSIndia) September 17, 2019
ROG Phone 2 की खासियतें
ROG Phone 2 में लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट दिया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि ग्राफिक्स के मामले में यह चिपसेट 15 प्रतिशत बेहतर परफॉरमेंस और 4 प्रतिशत CPU पावर बेहतर करता है। इसी के साथ, Asus अपने नए फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दे सकता है। ROG Phone 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी दिया जाएगा। पूरी जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएगी।