ताईवानी टेक कंपनी असूस ने अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपने स्मार्टफोंस की संख्या बढ़ाते हुए एक और न्य स्मार्टफोन को पस्तुत केर दिया है। असूस की ओर से ज़ेनफोन सीरीज़ में नया स्मार्टफोन जोड़ा गया है। कंपनी की ओर से पिछले साल पस्तुत किए गए स्मार्टफोन ज़ेनफोन एआर का लेटेस्ट वर्ज़न ज़ेनफोन एरीस नाम के साथ टेक बाजार में पेश किया गया है। असूस ने इस फोन को अभी तक अपने घरेलु बाजार में ही पस्तुत किया गया है जो आने वाले दिनों में अन्य सभी बाजारों में पस्तुत हो सकता है।
asus zonfone ares के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.यह फोन 2560 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.7-इंच की क्यूएचडी 2के सुपर एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला 4 प्रोटेक्टेड है।
2.यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट पर रन करता है।
3.कंपनी की ओर से इस फोन को 8जीबी की दमदार रैम मैमोरी पर पेश किया गया है। वहीं फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
4.असूस ज़ेनफोन एरीस के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 23-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स318 कैमरा सेंसर दिया गया है।
5.सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
6.असूस के इस फोन में हाई रेज्ल्यूशन आॅडियो के लिए डीटीएस एचडी सपोर्ट दिया गया है।
7.असूस ज़ेनफोन एरीस में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन के फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
8.वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3.0 क्विक चार्ज तकनीक वाली 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है।
9.असूस के इस स्मार्टफोन को 9,999 ताईवानी डॉलर में लॉन्च किया गया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 22,700 रुपये है।