उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के झल्लारा गांव में मंगलवार रात एक शादी समारोह में दूषित खाना खाने से दुल्हन सहित 100 लोग बीमार हो गए जिन्हें सलुम्बर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों के अनुसार खाने से बीमार हुए सभी लोगों की तबीयत अब ठीक है और सभी को बुधवार सुबह छुट्टी दे दी गई।
बडी संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचना से वहां अफरातफरी मच गई और तहसीलदार खुद चिकित्सकों की टीम के साथ गांव पहुंचे और बीमारों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार गांव में दर्जी समाज के एक परिवार में लड़की की शादी थी। इसी बीच वहां खाने का कार्यक्रम भी चल रहा था।
रात करीब नौ बजे दुल्हन समेत अन्य परिवार वालों को उलटियां होने लगी जिस पर सभी को गांव के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया उसके बाद सभी को सलुम्बर के सरकारी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
बीमार हुए लोगों ने बताया कि शाम सात बजे के करीब रस मलाई खाई थी। आशंका जताई जा रही है कि गर्मी के कारण रस मलाई दूषित हो गई होगी।