Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जनप्रतिनिधियों की पहल, पुष्कर में करीब 100 घुमंतु बच्चों का स्कूल में दाखिला
होम Rajasthan Ajmer जनप्रतिनिधियों की पहल, पुष्कर में करीब 100 घुमंतु बच्चों का स्कूल में दाखिला

जनप्रतिनिधियों की पहल, पुष्कर में करीब 100 घुमंतु बच्चों का स्कूल में दाखिला

0
जनप्रतिनिधियों की पहल, पुष्कर में करीब 100 घुमंतु बच्चों का स्कूल में दाखिला
at least 100 migrant children enrolled in school at Pushkar in ajmer
at least 100 migrant children enrolled in school at Pushkar in ajmer
at least 100 migrant children enrolled in school at Pushkar in ajmer

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के पुष्कर में पढाई से वंचित नाथ, कालबेलिया एवं घुमक्कड़ जाति के करीब सौ बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया गया हैं।

संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत की प्रेरणा से सोमवार को पुष्कर स्थित गनाहेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इन बच्चों को प्रवेश दिया गया। इन बच्चों को पढाई से जोड़ने में पंचायत समिति पीसांगन प्रधान अशोक रावत का सहयोग भी रहा।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में रावत ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसी भी जाति का कोई बच्चा पढाई से वंचित नहीं रहे। विद्यालय के प्राचार्य महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि सरकार की योजना के तहत बच्चों को स्कूल गणवेश, बैग, पुस्तकें, भोजन एवं दूध नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।