ढाका। बांग्लादेश के तटवर्ती इलाके कॉक्स बाजार से रोहिंग्या समुदाय के लोगों को लेकर मलेशिया की ओर रवाना हुई एक नौका बंगाल की खाड़ी में डूब गई जिसके कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य लापता हो गए।
यह हादसा सोमवार देर रात उस समय हुआ जब नौका बंगाल की खाड़ी के चेरादीप में सेंट मार्टिन द्वीप के नजदीक डूब गई।
बांग्लादेश के तट रक्षक बल के स्टेशन कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल नयीम उल हक ने बताया कि इस हादसे में मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। इस हादसे में रोहिंग्या समुदाय के 62 लोगों को बचा लिया गया है।